ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। विदेश में नौकरी की चाह रखने वाले उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी सरकार अब उन्हें जर्मनी, जापान, इजरायल और खाड़ी देशों जैसे विकसित देशों में रोजगार दिलाने के लिए एक विशेष व्यवस्था करने जा रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा जल्द ही अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट सेल का गठन किया जाएगा।
यूपी सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस पहल से प्रदेश के युवाओं को विदेश में रोजगार पाने के लिए एक सशक्त और पारदर्शी मंच मिलेगा।
युवाओं को मिलेंगे वैश्विक अवसर
सरकार की योजना के अनुसार, यह प्लेसमेंट सेल एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से काम करेगा। इसमें विदेश में नौकरी के इच्छुक युवा रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। साथ ही यह पोर्टल जानकारी देगा कि किस देश में कौन से ट्रेड में कुशल युवाओं की आवश्यकता है। नियोक्ता भी इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी जरूरत के अनुसार युवाओं का चयन कर सकेंगे। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और योग्यता आधारित बनाया जाएगा।
इन देशों में सबसे ज्यादा मांग
इजरायल में पहले ही यूपी के हजारों युवा विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। अब जर्मनी और जापान जैसे देशों में हेल्थकेयर वर्कर्स और नर्सिंग स्टाफ की मांग तेजी से बढ़ रही है। खाड़ी देशों से भी कुशल श्रमिकों के लिए लगातार डिमांड आ रही है।
योजना को सफल बनाने के लिए सभी जिलों में अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट सेल की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इससे जुड़ सकें और विदेश में रोजगार के मौके प्राप्त कर सकें।
12 लाख युवाओं को मिल चुकी है ट्रेनिंग
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत बीते 8 वर्षों में 12 लाख से अधिक युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से करीब 6 लाख युवाओं को सीधे रोजगार से जोड़ा जा चुका है। राज्य सरकार का मानना है कि तकनीकी कौशल से सुसज्जित युवा ही आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का आधार बनेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार युवाओं को न केवल स्वदेश में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी पहचान दिलाने की दिशा में काम कर रही है।
कृषि मजदूरों के लिए भी राहत
इसी के साथ योगी सरकार ने कृषि मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी दरों में भी संशोधन किया है। अब राज्य के सभी जिलों में कृषि कार्यों से जुड़े वयस्क श्रमिकों को 252 रुपये प्रतिदिन या 6552 रुपये प्रतिमाह न्यूनतम मजदूरी मिलेगी।































