ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। अयोध्या धाम स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए डाग स्क्वायड दल में चार श्वान को शामिल किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए चार सदस्यीय डॉग स्क्वॉड को औपचारिक रूप से सुरक्षा टीम में शामिल किया गया। अब सभी प्रशिक्षित श्वान सुरक्षा बल हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाएंगे और यात्रियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएंगे। अयोध्या एयरपोर्ट के सुरक्षा दस्ते में शामिल कोको, फिडो, ब्रूनो व शैडो विस्फोटक पदार्थों की पहचान, नशीले पदार्थों की खोज, सुरक्षा निगरानी और एंटी-सबोटाज ऑपरेशन जैसे कार्यों में दक्ष हैं।
ये सभी श्वान विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और इन्हें उनके अनुभवशील हैंडलर्स के साथ तैनात किया गया है। डॉग स्क्वॉड और उनके हैंडलर्स के रूप में कोको के लिए संजीत कुमार, फिडो के लिए किशन, ब्रूनो के लिए दिलीप कुमार व शैडो के लिए विशाल कुमार को बतौर हैंडलर तैनात किया गया है। इन सभी श्वानों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण केंद्रों में अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि सभी डॉग स्क्वॉड हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन, कार्गो एरिया, पार्किंग जोन और रनवे क्षेत्र में नियमित गश्त एवं विशेष तलाशी अभियान में तैनात रहेंगे। अयोध्या धाम की बढ़ती धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन महत्ता को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर एयरपोर्ट के सुरक्षा टीम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।































