ब्लिट्ज ब्यूरो
हिसार। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने देश भर में टोल की नई दरें लागू कर दीं। प्रति फेरे 5 से 25 रुपये घटने से वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है।
हिसार जिले के रामायण टोल प्लाजा, लांधड़ी टोल प्लाजा, चौधरीवास टोल प्लाजा और बाडो पट्टी टोल प्लाजा पर भी संशोधित दरें लागू कर दी गई हैं। पिछले सप्ताह नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को टोल दरें संशोधित करने के निर्देश दिए थे।
29 सितंबर को एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ से जारी पत्र में सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर को अपने अधीन टोल प्लाजा के लिए महंगाई दर वर्ष 2004-05 के बजाय 2011-12 को आधार मानकर नई टोल दरें प्रस्तावित करने को कहा गया था। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों ने टोल की नई दरें तय की हैं। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने बताया कि टोल की दरें संशोधित की गई हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने यूनिफार्म पॉलिसी के तहत देश में टोल की दरों में परिवर्तन कर दिया है। नई दरों के आते ही विभिन्न टोल पर टोल कंपनियों ने नई दरों को अपडेट कर दिया, इसमें पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक कम किए गए हैं। टोल की नई दरें फास्ट टैग की हैं। टैग न होने पर नकद शुल्क दोगुना लगेगा।
घग्गर टोल प्लाजा : हरियाणा-पंजाब को जोड़ने वाले घग्गर टोल प्लाजा पर कार से एक तरफ की यात्रा करने पर 120 रुपये, मिनी बस के लिए 195 रुपये तो ट्रक के लिए 405 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर एक ही दिन में आना जाना करना तो कार के लिए 180 रुपये, मिनी बस के लिए 290 व ट्रक के लिए 605 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं कार के लिए मासिक पास (50 बार) 3980 रुपये, मिनी बस के मासिक पास के लिए 6435 रुपये व ट्रक के लिए 13480 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।
घरौंडा टोल प्लाजा : घरौंडा टोल प्लॉजा पर कार से एक तरफ की यात्रा करने पर 185 रुपये, मिनी बस के लिए 300 रुपये तो ट्रक के लिए 635 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर एक ही दिन में आना जाना करना तो कार के लिए 280 रुपये, मिनी बस के लिए 455 व ट्रक के लिए 950 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं कार के लिए मासिक पास (50 बार) 6235 रुपये, मिनी बस के मासिक पास के लिए 10075 रुपये व ट्रक के लिए 21110 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।
‘अंबाला से पिहोवा’ : हिसार कैथल राजमार्ग पर स्थित सैनी माजरा टोल पर कार से एक तरफ की यात्रा करने पर 100 रुपये, मिनी बस के लिए 160 रुपये तो ट्रक के लिए 340 रुपये का भुगतान करना होगा।