ब्लिट्ज ब्यूरो
भो पाल। मध्य प्रदेश में इटारसी और आमला के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। रेलवे का यह प्रोजेक्ट 2500 करोड़ रुपए का है, जिसका निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इटारसी से आमला के बीच तीसरी रेल लाइन 130 किलोमीटर में बिछाई जा रही है, जिसके लिए नर्मदापुरम और बैतूल जिले में जमीनों के अधिगृहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इस प्रक्रिया में देरी की वजह से ही तीसरी रेल लाइन बिछाने में देरी हो रही थी, लेकिन अब आमला और इटारसी के बीच काम शुरू हो गया है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने से ट्रेनों की स्पीड बढ़ेगी।
यहां मिट्टी का बेस बनने लगा है, जिसके बाद आगे का काम शुरू हो गया। यह प्रोजेक्ट एमपी के लिए अहम माना जा रहा है। बैतूल जिले की 3 तहसीलों में आने वाले 40 गांवों की 16.036 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित हुई है जिसके लिए 290 किसानों को मुआवजा दिया गया है।
सुरंग भी बनेगी
बताया जा रहा है कि इटारसी और आमला तीसरी रेल लाइन में मरामझिरी-धाराखोह घाट सेक्शन के बीच 1.40 किलोमीटर की लंबी सुरंग भी बनाई जानी है, जबकि इसमें कई पुल और पुलियाओं का भी निर्माण होगा। ऐसे में तीसरी लाइन का काम तेजी से हो रहा है।