ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बने एशिया के सबसे लंबे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर पर जहां ऊपर वाहन फर्राटा भरेंगे, वहीं नीचे वन्यजीव आराम से विचरण कर सकेंगे। इसी के साथ अब सड़क हादसों से बचाव और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए एक और अनोखी पहल की जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) द्वारा उत्तर प्रदेश की पहला ‘मंकी लैडर’ इस एक्सप्रेसवे पर तैयार की जाएगी।
यह ‘मंकी लैडर’ खास तौर पर बंदरों के लिए बनाया जा रहा है, ताकि वे सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकें और वाहनों की चपेट में आने से बच सकें।
इस व्यवस्था से वन्यजीवों और यात्रियों, दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज कुमार मौर्य ने बताया कि यह एक्सप्रेसवे सहारनपुर की शिवालिक पहाड़ियों और राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरता है, जहां बंदरों की संख्या काफी अधिक है। अक्सर बंदर सड़क पर आ जाते हैं, जिससे अचानक दुर्घटनाएं होने का खतरा बना रहता है।