ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। आने वाले समय में मुंबई में पॉड टैक्सी चलाने की योजना बनाई जा रही है, जिसे मुंबई की लोकल ट्रेन के स्टेशन से भी जोड़ा जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, कुर्ला स्टेशन को स्काइवॉक के माध्यम से पॉड टैक्सी के स्टेशन से जोड़ने की योजना है। पॉड टैक्सी स्टेशन को कुर्ला स्टेशन के बाहर मौजूदा पार्किंग स्पेस की जगह पर बनाया जा सकता है। पार्किंग एरिया 1370. 8 स्क्वायर मीटर में फैला है। एमएमआरडीए ने इस विषय पर मध्य रेलवे से बात की है।
संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिस तरीके से मुंबई लोकल के कुछ स्टेशनों को मेट्रो स्टेशनों के साथ स्काइवॉक के जरिए इंटीग्रेटेड किया गया है, ठीक उसी तरह कुर्ला स्टेशन को भी पॉड टैक्सी स्टेशन के साथ इंटीग्रेटेड किया जा सकता है। वर्तमान समय में कुर्ला स्टेशन से बीकेसी (बांद्रा- कुर्ला-कंप्लेक्स) पहुंचना लोगों के लिए परेशानी का सबब है, क्योंकि जहां एक तरफ बस समय पर नहीं होती है, तो वहीं दूसरी तरफ शेयरिंग ऑटो वालों का आतंक भी मचा रहता है। इससे ट्रैफिक की समस्या कम होगी। बीकेसी की कनेक्टिविटी के लिए यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। करीब 6 लाख लोग प्रतिदिन बीकेसी क्षेत्र में यात्रा करते हैं।
स्टेशनों पर बढ़ सकती है यात्रियों की भीड़
पॉड टैक्सी शुरू होने के बाद बांद्रा और कुर्ला स्टेशनों का फुटफॉल बढ़ सकता है। जिस प्रकार मेट्रो के शुरू होने से अंधेरी और घाटकोपर का फुटफॉल बढ़ गया था, ठीक उसी प्रकार इन स्टेशनों का भी फुटफॉल बढ़ सकता है।
वर्तमान में कुर्ला स्टेशन का फुटफॉल प्रतिदिन दो लाख 93 हजार है, तो वहीं बांद्रा स्टेशन का फुटफॉल 2 लाख 80 हजार है। पीक अवर्स में यात्रियों की संख्या अधिक होती है। इससे निपटने के लिए भी रेलवे योजना बना रहा है।