ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़े व्यास नगर, शिवपुर और बाबतपुर स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और चल रहे विकास कार्यों की प्रगति परखी। जीएम ने निर्देश दिए कि योजना से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना यात्रियों को अत्याधुनिक, सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण प्रदान करने की दिशा में भारतीय रेल की एक ऐतिहासिक पहल है। इसके तहत चयनित स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्राप्त होगा।
शिवपुर स्टेशन के निरीक्षण के बाद उन्होंने रूट पर संचालित गुड्स ट्रेन (मालगाड़ी) की भी जांच की। स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों और यात्री सुविधा विस्तार की समीक्षा की। निरीक्षण में डीआरएम (उत्तर रेलवे, लखनऊ) सुनील कुमार वर्मा, एडीआरएम बृजेश कुमार यादव समेत सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
स्वच्छता की शपथ
गांधी जयंती पर वाराणसी जंक्शन (कैंट) के स्टेशन उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जीएम ने सर्व सेवा संघ द्वारा लगाई गई गांधी जी पर आधारित पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया। उन्होंने स्काउट एवं गाइड द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को देखकर सराहना की। कहा कि गांधी जी विचारों और आदर्शों से प्रेरित होकर हम सबको स्वच्छता, अनुशासन और सेवा की भावना को आत्मसात करना चाहिए। इस मौके पर डीआरएम एसके वर्मा, एडीआरएम बृजेश कुमार यादव, सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी, स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता आदि मौजूद थे।