ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 21वीं सदी भारत और आसियान की है। हम सिर्फ भूगोल ही नहीं, बल्कि मजबूत इतिहास, संस्कृति और साझा मूल्यों से भी जुड़े हैं। पीएम मोदी ने मलेशिया में हुए 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से भाग लिया।
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, इस साल का आसियान सम्मेलन समावेशन और स्थिरता पर केंद्रित है। चाहे वह डिजिटल समावेशन हो या खाद्य सुरक्षा व आपूर्ति सुनिश्चित करना। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हमेशा आसियान की केंद्रीय भूमिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आसियान के नजरिये का समर्थन करता रहा है। अनिश्चित समय में भी भारत-आसियान की रणनीतिक साझेदारी मजबूत हुई है। यह साझेदारी अब वैश्विक स्थिरता व विकास का आधार बन रही है। पीएम मोदी ने आतंकवाद को वैश्विक शांति व सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बताया। उन्होंने कहा, इस खतरे से निपटने के लिए दुनिया को एकजुट होकर कदम उठाने होंगे। पीएम मोदी ने कहा, भारत व आसियान दुनिया की करीब एक-चौथाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारे बीच व्यापारिक व सांस्कृतिक रिश्ते हैं। आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का मुख्य स्तंभ है।
विकसित भारत से मानवता को फायदा
पीएम मोदी ने कहा,हम शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान और तकनीक, स्वास्थ्य, हरित ऊर्जा और साइबर सुरक्षा में अपने सहयोग को और मजबूत कर रहे हैं। आसियान सामुदायिक विजन-2045 और विकसित भारत-2047 का मकसद सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य बनाना है। इससे पूरी मानवता को फायदा होगा।
2026 समुद्री सहयोग का वर्ष
पीएम मोदी ने कहा, भारत हर आपदा में आसियान साथियों के साथ हमेशा खड़ा रहा है। मानवीय मदद और आपदा राहत, समुद्री सुरक्षा और अर्थव्यवस्था में हमारा सहयोग तेजी से बढ़ रहा है। हम 2026 को आसियान-भारत समुद्री सहयोग का वर्ष घोषित करते हैं।
पूर्वी तिमोर 11वां सदस्य
1990 के दशक के बाद पहले विस्तार में पूर्वी तिमोर को आसियान का 11वां सदस्य बनाया गया। पीएम मोदी ने इसका स्वागत किया। आसियान में मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, कंबोडिया, लाओस, वियतनाम, इंडोनेशिया, फिलीपीन, ब्रुनेई और म्यांमार हैं।
भारत के पास देने के लिए बहुत कुछ : मार्कोस
शिखर सम्मेलन में फिलीपीन के राष्ट्रपति बोंगबोंग मार्कोस ने कहा कि भारत के पास आसियान को देने के लिए बहुत कुछ है। हम समाधान के लिए भारत की ओर रुख कर सकते हैं।
दक्षिण चीन सागर पर अपने संदेश में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कानून और कानून के शासन को भारत के निरंतर समर्थन के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।
स्थिरता और पारस्परिक समृद्धि
को बढ़ावा : अनवर
मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम ने कहा, आसियान-भारत संवाद स्थिरता और पारस्परिक समृद्धि को बढ़ावा देता है। उन्होंने दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा, आसियान-भारत व्यापार समझौते को साल के अंत तक अंतिम रूप दे देंगे।































