ब्लिट्ज ब्यूरो
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में अपना घर होने का सपना अब साकार हो सकता है। महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की ओर से मिडिल क्लास परिवारों के लिए लॉटरी के माध्यम से किफायती घर उपलब्ध कराए गए हैं। ये घर पुणे के अच्छे स्थानों और विकसित इलाकों में बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। जानकारी के मुताबिक, म्हाडा की लॉटरी में घरों की कीमत 28.42 लाख से 28.74 लाख रुपये है। अन्य प्रोजेक्ट में इसी क्षेत्र में घरों की कीमत 80 से 90 लाख रुपये है।
पुणे में किफायती घर कहां हैं?
म्हाडा ने पुणे के वाकड और हिंजेवाड़ी जैसे विकसित इलाकों में घर उपलब्ध कराए हैं। म्हाडा ने प्राइवेट हाउसिंग प्रोजेक्ट ‘यश्विन अर्बो सेंट्रो’ में 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट उपलब्ध कराए हैं। इन घरों का क्षेत्रफल और कारपेट एरिया लगभग 500 से 600 वर्ग फीट है। चूंकि यह प्रोजेक्ट मुख्य हाईवे से सटा हुआ है और भुमकर चौक व इंदिरा गांधी कॉलेज के क्षेत्र में है। इसलिए इसकी उत्तर दिशा से अच्छी कनेक्टिविटी है।
काफी सस्ता है घर
खास बात यह है कि म्हाडा की ओर से उपलब्ध कराए गए ये घर अन्य घरों की तुलना में बेहद सस्ते हैं। इन घरों की कीमतें बाजार मूल्य से 60 से 70 लाख रुपये तक कम हैं। इसलिए म्हाडा से घर खरीदने वालों को पैसे की भारी बचत होगी।
म्हाडा लॉटरी में आवेदन कैसे करें?
म्हाडा लॉटरी में आवेदन करते समय म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। किफायती दामों पर घर खरीदने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर आपको पुणे बोर्ड लॉटरी 2025 विकल्प चुनना होगा और फिर पूरा आवेदन भरना होगा। आवेदन भरते समय आपको ‘यश्विन अर्बो सेंट्रो’ प्रोजेक्ट का चयन करना होगा। उसके बाद आपको एक-एक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2025 रात 11.59 बजे है। इस तिथि तक आवेदन करके आप पुणे में घर खरीदने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।




























