ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों में कुल 1262 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। 5 दिसंबर तक अप्लाई करना होगा।
ये पद उत्तर प्रदेश के जूनियर एडेड विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए हैं । आवेदन 5 दिसंबर तक नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा विकसित वेबसाइट के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। भर्ती में 1051 पद अनारक्षित, 115 ओबीसी और 96 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा इस भर्ती में ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), एसटी (अनुसूचित जनजाति), भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के तहत कोई पद आरक्षित नहीं किया गया है।
83 फीसदी पद अनारक्षित
इस भर्ती में 83 फीसदी पद अनारक्षित हैं। सूत्रों के अनुसार, इस भर्ती में आरक्षण निर्धारण स्कूल को इकाई मानकर किया गया है। जिन विद्यालयों में तीन से कम पद निकले हैं, वहां आरक्षण लागू नहीं हुआ, जिसके चलते अनारक्षित पदों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो गई है। इसके अलावा इस भर्ती में ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), एसटी (अनुसूचित जनजाति), भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोटे के तहत कोई पद आरक्षित नहीं किया गया है।
अभ्यर्थियों को संस्था के प्रबंधक या नियुक्ति प्राधिकारी की ओर से 30 जनवरी तक नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को विद्यालयों में 15 फरवरी तक कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।
पद और आरक्षण का विवरण
विषय कुल पद अनारक्षित ओबीसी एससी एसटी- ईडब्ल्यूएस
हिन्दी 240 209 19 12 00 00
अंग्रेजी 145 127 14 13 00 00
संस्कृत 99 76 09 14 00 00
विज्ञान-गणित 455 387 37 31 00 00
सामाजिक विषय 314 252 36 26 00 00
योग 1262 1051 115 96 00 00































