ब्लिट्ज ब्यूरो
अहमदाबाद। क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा दिखाने वाले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने अब अपनी राजनीतिक पारी भी शुरू कर दी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है।
इस बात की जानकारी उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने क्रिकेटर का मेंबरशिप कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। गुजरात के जामनगर से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना और पति रवीन्द्र जडेजा का मेंबरशिप कार्ड शेयर करते हुए हैशटैग सदस्यता अभियान 2024 लिखा। भारतीय जनता जनता पार्टी की ओर से हाल ही में ‘संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024’ लॉन्च किया। पीएम मोदी ने सदस्यता लेकर भाजपा में शामिल होने वाले पहले नेता बने थे।
पत्नी के साथ चुनाव प्रचार में आ चुके हैं नजर
आपको बता दें कि क्रिकेट की पिच पर अपना जलवा दिखा चुके रवीन्द्र जडेजा कई बार पत्नी के लिए चुनावी प्रचार कर चुके हैं। उनकी पत्नी रिवाबा ने 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद जामनगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार कर्षनभाई कर्मूर को बड़े अंतर से शिकस्त दी थी।
भारत की ओर से खेलचुके हैं इतने मैच
स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा 72 टेस्ट, 197 वनडे और 74 टी20 में टीम इंडिया की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। वह अब बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान पर जलवा दिखाते नजर आ सकते हैं।