ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) के मेडिसिन विभाग में 750 लाख की लागत से नवनिर्मित 100 बेड वाले वार्ड का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने किया।
इलाज कराना और आसान
मंत्री पांडेय ने कहा कि 100 बेड वाला एनएमसीएच का मेडिसिन वार्ड ऊपरी मंजिल पर बनाया गया है, जिससे बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी। वर्तमान में जनरल मेडिसिन विभाग में बेडों की संख्या 128 है। अब अतिरिक्त 100 के साथ कुल मिलाकर बेडों की संख्या 228 हो जाएगी। भविष्य में यहां 400 और बेड जोड़े जाने की योजना है। वर्तमान में एनएमसीएच में कुल 1189 बेड हो चुके हैं, जो पहले मात्र 650 थे।
अब हर बेड पर ऑक्सीजन
उन्होंने कहा कि अस्पताल की सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं। हर बेड पर अब ऑक्सीजन पाइपलाइन की व्यवस्था है, दवा की उपलब्धता है।
उन्होंने कहा कि एनएमसीएच में भी अब 496 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं। 2005 से पहले स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार की स्थिति काफी दयनीय थी। पिछले 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में अप्रत्याशित कार्य किए गए हैं, जिससे अब आमजन को सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।
टीबीडीसी का काम भी तेज
उन्होंने कहा कि 28.34 करोड़ रुपये की लागत से टीबीडीसी (यक्ष्मा प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जो 15 अगस्त 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा 204.44 करोड़ रुपये की लागत से कदमकुआं में टीबी चिकित्सा महाविद्यालय का भी निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहा है। पिछले 10 वर्षों में एनएमसीएच में सैकड़ों करोड़ की परियोजनाएं पूर्ण की गई हैं।