ब्लिट्ज ब्यूरो
चंडीगढ़। हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य 158 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment. mdu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ये भर्तियां केमिस्ट्री, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिस्ट्री, हिंदी, लॉ, मैथ्स, पॉलिटिकल साइंस आदि विषयों के लिए की जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
न्यूनतम 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, नेट, स्लेट एग्जाम पास/पीएचडी, रिसर्च पब्लिकेशन जरूरी
एज लिमिट
न्यूनतम : 18 साल,
अधिकतम : 42 साल
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी
– प्रोफेसर : 1,44,200 – 2,18,200 रुपए प्रतिमाह
– एसोसिएट प्रोफेसर : 1,31,400 – 2,17,100 रुपए प्रतिमाह
– असिस्टेंट प्रोफेसर : 57,700 – 1,82,400 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस
– इंटरव्यू
– डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
– मेडिकल एग्जाम
फीस
– सामान्य/यूआर, ईएसएम : 1600 रुपए
– महिला (हरियाणा निवासी) : 800 रुपए
– एससी/बीसी-ए/बीसी-बी/ईडब्ल्यूएस (हरियाणा) : 400 रुपए
– दिव्यांगजन (हरियाणा) : नि:शुल्क।