ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। दिन और रात के हिसाब से लगने वाला टैरिफ फिलहाल टाल दिया गया है। बिजली विभाग दिन की अपेक्षा रात में अधिक बिजली बिल वसूल करने की तैयारी में था, लेकिन अभी इस पर रोक लगा दी गई है। इससे दिन की अपेक्षा रात में अभी बिजली महंगी नहीं होगी। साथ ही मनमाने तरीके से बिजली खरीद पर भी रोक लगेगी।
दरअसल, यूपी में दिन और रात में अलग-अलग बिजली दरों का कानून पास हो गया है। राहत की खबर यह है कि इस कानून को लागू करने में दो साल का समय लगेगा। तब तक बिजली उपभोक्ताओं को राहत रहेगी। जैसे ही प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद बिजली विभाग को दिन और रात का अलग-अलग डाटा मिलने लगा तब इस कानून को लागू कर दिया जाएगा। यानी दिन की अपेक्षा रात में बिजली 25 फीसदी तक महंगी हो जाएगी।
क्या है बिजली
विभाग की तैयारी
प्रदेश में एक अप्रैल से नया बहुवर्षीय टैरिफ वितरण विनियमन (मल्टी ईयर टैरिफ डिस्ट्रीब्यूशन रेगुलेशन) 2025 लागू हो जाएगा। इसमें दिन और रात का अलग-अलग टैरिफ, निजीकरण संबंधी प्रस्ताव हटा दिया गया है।
विद्युत निगमों द्वारा बिजली खरीद की जाएगी, जो पहले से नियामक आयोग द्वारा अनुमोदित की जाएगी। इसके बाद मनमाने तरीके से बिजली खरीद भी नहीं हो सकेगी। निगमों को रखरखाव संबंधी खर्च का भी आयोग से अनुमोदन लेना होगा। नए विनियिमन में कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं की बिजली दरों में बढ़ोतरी के रास्ते खुल सकते हैं।