ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली।केंद्र सरकार बाजार में अपने बफर स्टॉक से प्याज की बिक्री करेगी। सरकार नैफेड और एनसीसीएफ की मदद से वैन और स्टॉल के जरिये 24 से 27 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचेगी।
सरकार ने इस साल भी बफर स्टॉक में तीन लाख मीट्रिक टन प्याज की खरीद की थी, कीमतें सामान्य रहने के कारण सरकार इसे बाजार में नहीं उतार सकी। सरकार की इस कवायद से ऑनलाइन और मदर डेयरी पर प्याज की कीमतें जरूर कम होंगी, जहां प्याज के दाम 29 से 30 रुपये प्रति किलो है।