World's first weekly chronicle of development news

‘सर्प संस्कार’ में शामिल हुईं कटरीना कैफ

Katrina Kaif attended the 'Sarp Sanskar'
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने हाल ही में कर्नाटक के साउथ कन्नड़ जिले में कुक्के श्रीसुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। कटरीना इस मंदिर में ‘सर्प संस्कार’ की पूजा-अर्चना में शामिल हुईं, जो दो दिन चली।
मंदिर प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, कटरीना अपने कुछ दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचीं और उन्होंने ‘सर्प संस्कार’ पूजा को सम्पन्न करवाया है। यह पूजा आमतौर पर पूर्वजों द्वारा किसी सर्प यानी नाग देवता को मारने के प्रायश्चित के लिए की जाती है।
यह पूजा दो चरणों में लगभग चार से पांच घंटे तक दो दिन तक चली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरीं। बता दें कि कटरीना कैफ ने लंबे समय से फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है। पिछले काफी समय से कटरीना पूजा-पाठ जैसे कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं। पहले शिर्डी में साईं बाबा के दर्शन, फिर महाकुंभ और अब उन्होंने कर्नाटक के कुक्के श्रीसुब्रह्मण्य मंदिर का दौरा किया है।
बाहर निकलते समय अपने
चेहरे को दुपट्टे से ढक लिया
दोपहर की पूजा और अन्नदानम में भाग लेने के बाद, वह होटल में चली गईं ं। इस दौरान कैफ ने मीडिया से बातचीत से परहेज किया और मंदिर परिसर से बाहर निकलते समय अपने चेहरे को दुपट्टे से ढक लिया। बता दें कि कटरीना कैफ और विक्क ीकौशल ने राजस्थान के सवाईमाधोपुर में 9 दिसम्बर 2021 को शादी की थी। कुछ समय पहले कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें खूब उड़ी थीं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आए थे जिसमें कहा जा रहा था कि बेबी बम्प में कटरीना ही हैं। हालांकि, ये सारी बातें बकवास निकलीं और ये साफ किया गया कि वो प्रेग्ननेंट नहीं हैं। कैट की आखिरी फिल्म विजय सेतुपति के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ थी। पिछले कुछ समय से वो फिल्मों से दूर चल रही हैं।

Exit mobile version