गुलशन वर्मा
मुंबई। मुबंई इंडियंस ने 3 साल में दूसरी बार विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का खिताब जीत लिया है। टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में 8 रन से हराया। दिल्ली लगातार तीसरी बार रनर-अप रही। ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई ने पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए। दिल्ली की टीम 141 रन ही बना सकी।
मुंबई से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम मौके पर फिफ्टी लगाई। उन्होंने नैटली सिवर ब्रंट के साथ 89 रन की अहम पार्टनरशिप भी की। सिवर ब्रंट ने गेंदबाजी में 3 विकेट लिए और अपनी टीम का कमबैक कराया।
– दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से फाइनल में हराया
– हरमनप्रीत की फिफ्टी, सिवर-ब्रंट को 3 विकेट
मुंबई ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवाए
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम ने 14 रन के स्कोर तक 2 विकेट गंवा दिए। यहां से कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैटली सिवर ब्रंट ने पारी संभाली। हालांकि, दोनों ने बेहद धीमे बैटिंग की।
8वें ओवर के बाद हरमन ने शॉट्स खेलने शुरू कर दिए, उन्होंने 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इसी ओवर में नैटली 30 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्होंने हरमन के साथ 89 रन की पार्टनरशिप की।
टीम ने सम्मानजनक स्कोर बनाया
हरमन एक एंड पर टिकी रहीं, उनके सामने अमीलिया केर 2 और सजीवन साजना खाता खोले बगैर आउट हो गईं। हरमन भी 66 रन बनाकर आउट हो गईं। आखिर में जी कमलिनी ने 10, अमनजोत कौर ने 14 और संस्कृति गुप्ता ने 8 रन बनाकर टीम का स्कोर 149 तक पहुंचा दिया। दिल्ली टीम की ओर से से मारिजान कैप, जेस जोनासेन और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए। एनाबेल सदरलैंड को 1 विकेट मिला। शिखा पांडे और मिन्नु मणि को कोई विकेट नहीं मिला।
दिल्ली की भी खराब शुरुआत
150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने 17 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। 66 रन तक टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। कप्तान मेग लैनिंग 13, शेफाली वर्मा 4, जेस जोनासेन 13 और एनाबेल सदरलैंड 2 रन बनाकर आउट हो गईं।
कैप, जेमिमा ने फाइट दिखाई
जेमिमा रोड्रिग्ज ने फाइट दिखाई और टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वे 30 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद साराह ब्रायस 5, मिन्नु मणि 4 और शिखा पांडे खाता खोले बगैर आउट हो गईं। मारिजान कैप ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए, लेकिन वे भी 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। निकी प्रसाद ने आखिर में टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही। टीम 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। मुंबई से नैट सिवर-ब्रंट ने 3 और अमीलिया केर ने 2 विकेट लिए। इस्माइल, हेली मैथ्यूज और साईका इशाक को 1-1 विकेट मिला।
लीडरबोर्ड पर मुंबई की प्लेयर्स का दबदबा
मुंबई की बैटर और बॉलर्स ने लीडरबोर्ड पर भी दबदबा बनाया। नैटली सिवर ब्रंट 10 मैचों में 523 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहीं, उन्होंने टूर्नामेंट इतिहास में 1000 रन भी पूरे कर लिए। मुंबई की हेली मैथ्यूज 307 रन बनाकर तीसरे और कप्तान हरमनप्रीत कौर 302 रन बनाकर पांचवें नंबर पर रहीं। बॉलर्स में अमीलिया केर और हेली मैथ्यूज ही टॉप विकेट टेकर रहीं। मुंबई की दोनों स्पिनर्स ने 18-18 विकेट लिए। नैट सिवर ब्रंट 12 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर रहीं। दिल्ली के लिए जेस जोनासेन ने 13 विकेट लिए। शेफाली वर्मा 304 रन बनाकर दिल्ली कैपिटल्स की टॉप स्कोरर रहीं।
यह लीग 2023 में शुरू हुई। तब भी मुंबई ने दिल्ली को हराकर टाइटल जीता था। दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता। मुंबई ने तीसरे सीजन में दूसरा टाइटल अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने तीनों सीजन पॉइंट्स टेबल में टॉप किया, लेकिन टीम तीनों बार रनर-अप ही रही।