ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानी केजीएमयू में 14 साल बाद नियमित कर्मचारियों की भर्ती होने जा रही है। उत्तर प्रदेश की बेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी होने के साथ-साथ देश के टॉप चिकित्सा संस्थानों में शुमार केजीएमयू की ये खबर सभी इच्छुकों के लिए गुड न्यूज है। संस्थान प्रशासन के साथ ही कार्यपरिषद ने भी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। ऐसे में जल्द ही सभी विभागों में खाली पदों का ब्योरा जुटाकर विज्ञापन जारी किया जाएगा।
केजीएमयू में वर्तमान में करीब ढाई हजार नियमित, जबकि 7500 हजार आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं। लंबे समय से स्थायी भर्ती की मांग चल रही थी। संस्थान में अब तक सोशल वर्कर, लिपिक, पीआरओ, ओटी टेक्निशन आदि के 347 पद चिह्नित किए जा चुके हैं। इसके साथ ही कुछ नए पदों पर भी नियुक्ति की तैयारी है।
संविदा पर भर्ती होंगे डॉक्टर
केजीएमयू में संविदा पर डॉक्टरों की तैनाती के लिए भी विज्ञापन जारी किया जाएगा। स्थायी भर्ती जांच के दायरे में आने के बाद शासन स्तर से रोक के चलते दो साल से भर्तियां अटकी हैं। डॉक्टरों की कमी से कई विभागों में काम प्रभावित हो रहा है। संस्थान ने संविदा पर डॉक्टरों की तैनाती का निर्णय लिया है।