ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में सशस्त्र बलों के पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहसी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पास किया गया। दूसरे प्रस्ताव में आगामी जनगणना के दौरान जातिगत गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया गया। बैठक में भाजपा शासित राज्यों के 20 मुख्यमंत्री और18 उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए के सीएम कॉन्क्लेव में ‘हम विकसित भारत के संकाय को कैसे आगे बढ़ा रहे है’, उस पर चर्चा हुई। इस कॉन्क्लेव में सर्वसम्मति से 2 प्रस्ताव पारित किए गए। पहला प्रस्ताव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर था। इसमें कहा गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारतीयों का आत्मविश्वास बढ़ा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की राष्ट्रीय इच्छाशक्ति का प्रतीक है।
जातिगत गणना पर दूसरा प्रस्ताव
नड्डा ने कहा कि कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने जातिगत जनगणना के विषय को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के नेतृत्व में सरकार सबसे पहले इस बारे में प्रस्ताव लाई थी और उसको ध्यान में रखते हुए सीएम कॉन्क्लेव में जातिगत जनगणना पर भी प्रस्ताव पारित हुआ है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हम शोषित और दलित जो लोग छूट गए है, उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का काम करते हैं।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि भारत को हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है। भारत को तेज गति से विकसित भी बनाना है, सशक्त रखना है, सामर्थ्यवान बनाना है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम पर भी चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ के सीएम ने इस विषय को रखा है कि कैसे हम नक्सलवाद से लड़ रहे हैं। किस तरह से सफलता पा रहे हैं, सफलता मिल रही है।
मुख्यमंत्रियों ने क्या कहा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि गुड गर्वनेंस पर चर्चा हुई है। महाराष्ट्र में ‘इज ऑफ डूइंग’ बिजनेस, ‘ईज ऑफ लिविंग’ समेत कई प्रशासनिक सुधार लाए गए और प्रधानमंत्री ने इन सुधारों को सराहा है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज की बैठक बहुत शानदार हुई। विशेषकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देश की सेनाओं का, प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संबंध में देश की सेनाओं को बधाई दी।