ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि देश अब आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा। हम वर्षों से जिस दहशतगर्दी को झेल रहे हैं, उसे दुनिया के सामने लाने का वक्त आ गया है। अमेरिका समेत पांच साझेदार देशों के लिए रवाना होने वाले एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के नेता के रूप में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का संकल्प आतंकवाद पर भारत के रुख को साझा करना और दुनिया को यह बताना है कि भारत पिछले कई वर्षों से आतंकवाद से किस तरह से पीड़ित है।
मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में 9/11 स्मारक का दौरा करेगा। गुयाना में प्रतिनिधिमंडल स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेगा और अधिकारियों से मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा, ‘हम वहां लोगों को अपने अनुभव के बारे में बताने जा रहे हैं, हमने जो किया, वह क्यों किया और भविष्य में भारत का रवैया क्या होगा। हम लोगों से मिलेंगे और पिछले कई सालों से जो झेल रहे हैं, उसे साझा करेंगे।’ इससे पहले थरूर ने ‘एक्स’ पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की एक तस्वीर भी साझा की और कहा कि अन्य लोग रास्ते में शामिल होंगे।
आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की जरूरत
भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने मीडिया से कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सभी पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी डाली है कि हम दुनिया को पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे आतंक के बारे में भारत की स्थिति से अवगत कराएं। इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की जरूरत है।
दुनिया को पाकिस्तान की ओर से तैयार किए गए आतंकी प्रतिष्ठान, बुनियादी ढांचे पर ध्यान देने की जरूरत है। यह न केवल भारत के लिए खतरनाक है, बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए भी खतरा है।’
पाकिस्तान आज एक आतंकवाद निर्यातक देश
उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा, ‘अपनी स्थापना के बाद से, अपने जन्म के बाद से, पाकिस्तान ने 1947 के युद्ध से भारत के खिलाफ कई आतंकी हमलों की साजिश रची है।
सबसे हालिया पहलगाम हमला पाकिस्तान की उन जघन्य और बर्बर आतंकी गतिविधियों की याद दिलाता है, जो उसने भारत के खिलाफ शुरू की हैं। पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन सहित कई आतंकी संगठनों और इन आतंकी समूहों के नेताओं को सुरक्षित पनाह भी दी। पूरी दुनिया के लिए यह संदेह से परे है कि पाकिस्तान आज एक आतंकवाद निर्यातक देश है और दुनिया को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी हमलों के खिलाफ यह महत्वपूर्ण संदेश देने के साथ-साथ दुनिया को भारत के शांति के संदेश, भारत के लोकतंत्र और शक्ति के संदेश से अवगत कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल दुनिया में जा रहे हैं।
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल-5 में कौन-कौन, यह कहां-कहां जाएगा?
शशि थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता और तेजस्वी सूर्या के साथ-साथ लोजपा (रामविलास) की शांभवी चौधरी, टीडीपी के जीएम हरीश बालयोगी, शिवसेना के मिलिंद देवड़ा, झामुमो के सरफराज अहमद और अमेरिका में पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू शामिल हैं।