ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आंतकी हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई के बीच बढ़े तनाव के दौर में भारतीय सेना ने नई भर्ती की घोषणा की है। हाल ही में इंडियन आर्मी की तरफ से टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी-142) बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 30 अप्रैल से ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy .nic.in पर फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं जिसमें योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 29 मई शाम 3 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। सेलेक्टेड अभ्यर्थियों की पहली पोस्टिंग सीधे लेफ्टिनेंट पोस्ट पर होगी।
नोटिफिकेशन: विभिन्न इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए वैकेंसी निकली हैं। नीचे टेबल से अभ्यर्थी सभी पदों की डिटेल्स विस्तार से चेक कर सकते हैं।
योग्यता: इंडियन आर्मी टीजीसी बैच में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.ई/बी.टेक पास होना चाहिए। जो अभ्यर्थी अंतिम वर्ष में हैं, वो भी अप्लाई कर सकते हैं।
हालांकि उनकी डिग्री 1 जनवरी 2026 तक पूरी होनी चाहिए। ऐसे उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के समय सभी सेमेस्टर की मार्कशीट और प्रोविजनल डिग्री लानी होगी। टीजीटी-142 बैच के लिए केवल अविवाहित पुरुष इंजीनियर ग्रेजुएट ही अप्लाई करने के योग्य हैं। एलिजिबिलिटी से संबंधित ये जानकारी आप नोटिफिकेशन से भी देख सकते हैं। डाउनलोड करें-
Indian Army Recruitment 2025 Notification PDF
आयुसीमा – आवेदकों की न्यूनतम उम्र 01 जनवरी 2026 को 20 वर्ष से अधिकतम 27 वर्ष तक होनी चाहिए।
फिजिकल – 2.4 किमी की रनिंग 10 मिनट 30 सेकेंड में लगानी होगी। 40 पुशअप, 06 पुलअप, 30 सिटअप, स्केट्स 2 सेट्स 30 बार, लंग्स 2 सेट 1 बार और बेसिक तैरना आना चाहिए।
ट्रेनिंग – चयनित अभ्यर्थियों को 12 महीने की ट्रेनिंग मिलेगी।
पोस्टिंग रैंक – ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
सैलरी – लेफ्टिनेंट की सैलरी 56,100 से 1,77,500 रुपये तक प्रति माह वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क- निशुल्क
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफिसर एंट्री सेक्शन में जाकर अप्लाई कर सकते है। अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है।
स्ट्रीम वैकेंसी
– सिविल-08
– कंप्यूटर साइंस-06
– •इलेक्टि्रकल-02
-इलेक्ट्रॉनिक्स-06
-मैकेनिकल-06
– •एमआईएससी इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स-02