ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार नई योजना बना रही है। इसके लिए सरकार ट्रैवल सर्विस में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। दिल्ली सरकार की तरफ से प्राइवेट इलेक्टि्रक गाड़ियों को टैक्सी के तौर पर चलाने को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी है। इसके जरिये प्राइवेट इलेक्टि्रक गाड़ियों के जरिये शेयर्ड राइड सर्विस और एयरपोर्ट शटल शुरू करने का प्लान है। इस प्लान का मकसद सड़कों पर उन गाड़ियों की संख्या कम करना है, जो जहरीली हवा का एक मुख्य कारण है।
यह रोडमैप मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स और ओला, उबर और रैपिडो जैसे राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म के साथ हुई एक हाई-लेवल मीटिंग से सामने आया।































