संजय द्विवेदी
लखनऊ। नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो ने एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में उद्यमियों के लिए निवेश की अपार सम्भावनाओं के द्वार खोले वहीं बड़े पैमाने पर देश ही नहीं बल्कि विभिन्न देशों से निवेश प्रस्ताव भी मिल रहे हैं। यूरोप के एक बड़े औद्योगिक समूह सिमको ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश में 830 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा है।
औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने प्रदेश सरकार की ओर से सिमको ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए असीम संभावनाओं के प्रदेश कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। यूरोप की अग्रणी कम्पनियों में एक सिमको ग्रुप भारत में 10 करोड़ डॉलर के अनुमानित निवेश के साथ एक विनिर्माण सुविधा स्थापित करना चाहती है।
सिमको ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी में कृत्रिम फेफड़े के वेंटिलेशन उपकरणों, एनेस्थेसिया और श्वसन प्रणालियों के उत्पादन, कैंसर के शीघ्र निदान के लिए एंटी बॉडी का विकास और उत्पादन एवं कैंडी-चॉकलेट के उत्पादन के लिए 830 करोड़ का निवेश प्रस्ताव रखा है। प्रतिनिधिमंडल में सिमको ग्रुप की सीईओ आंद्रेई इलिन, मैकसिम शेवेलेव निदेशक और इरिना पिंगोरिना निदेशक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शामिल थे।
उद्यमियों के लिए निवेश की अपार संभावनाएं लेकर आया नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो
मंत्री नन्दी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी की गणना ‘बीमारू’ राज्य में होती थी। आज वही उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। पहले जहां उद्यमी उत्तर प्रदेश से पलायन कर रहे थे, वहीं आज देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व से निवेशक स्वयं राज्य में निवेश करने के लिए आगे आ रहे हैं।