ब्लिट्ज ब्यूरो
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ग्रामीण संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने का काम चालू वित्त वर्ष में तेजी से चल रहा है। 15 सड़कों और पुलिया के सुधारीकरण कर लोक निर्माण विभाग द्वारा 15 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। ये सभी कार्य इसी वित्तीय वर्ष में आरंभ होंगे।
गांवों को हाइवे से जोड़ने वाले मार्ग और पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने के काम भी कराए जाएंगे। सड़कों की विशेष मरम्मत से यहां आवागमन सुचारू हो सकेगा। तेज और सुरक्षित आवागमन के लिए अच्छी सड़कों की महती आवश्यकता है। जर्जर सड़कों के सुधारीकरण के अलावा प्रमुख मार्गों की पुलिया को नए सिरे से बनाया जाएगा। नकुड़ और बेहट तहसील में ये काम कराए जाएंगे। नकुड़ तहसील अंतर्गत सतपुरा बहलोलपुर खानपुर तीतरो मार्ग की विशेष मरम्मत 102.32 लाख तथा सरसावा चिलकाना मार्ग के किमी तीन से पटनी-सीकरी मार्ग 90.14 लाख से होगी।