ब्लिट्ज ब्यूरो
अमृतसर। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सिद्धू की वापसी पर पहले गेस्ट सलमान खान बने हैं।
पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ कॉमेडी शो में वापसी हो रही है। इसका नया सीजन 21 जून से शुरू हो रहा है। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा एक साथ दिखेंगे। शो का नया टीजर जारी किया गया है, जिसमें पहले ही एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे।
इस टीजर को नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। सिद्धू ने लिखा- सिकंदर का स्वैग, कपिल की टाइमिंग और सिद्धू की वापसी ब्लॉकबस्टर होने जा रही है। टीजर में सिद्धू के अलावा कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगे।
हंसते गाते दिखे सलमान खान
नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से जो टीजर पोस्ट किया गया उसमें सलमान खान हंसते-गाते दिख रहे हैं। इस दौरान कपिल शर्मा सलमान खान से पूछते नजर आ रहे हैं कि आमिर खान ने सबको अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से मिलवा दिया। इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा- आमिर की बात ही अलग है। वह परफेक्शनिस्ट है।
कपिल के शो की तारीफ करते दिखे सलमान
सलमान खान ने कहा कि कभी यह शो हमारे पास हुआ करता था। आज हमसे छीनकर इस शो में हमें ही पहला गेस्ट बनाया गया है। यह नेटफ्लिक्स की ताकत है।
शो के दौरान सलमान खान और कपिल शर्मा गाते भी दिखे। दोनों ने मिलकर ‘ओ-ओ जाने जाना’ गीत भी गाया। वहीं, शो के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू सामने कुर्सी पर बैठे दिखे, जहां वह अपने पहले अंदाज की तरह ही हंसी के ठहाके लगा रहे थेे।