ब्लिट्ज ब्यूरो
गोरखपुर। बिहार से गोरखपुर के रास्ते दो नई अमृत भारत ट्रेनें चलाई गईं हैं। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत छपरा-आनंद विहार एक्सप्रेस भी शामिल है। रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये छपरा-आनन्द विहार और दरभंगा-मदार के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
छपरा से गोरखपुर होते हुए आनंद विहार जाने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस 20 अक्तूबर से रेगुलर ट्रेन के रूप में चलेगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस ट्रेन का शेड्यूल रेलवे बोर्ड जल्द ही जारी करेगा। गोरखपुर जंक्शन पर छपरा-आनंद विहार अमृत भारत के पहुंचने पर मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, स्टेशन निदेशक रतनदीप गुप्ता समेत अन्य अफसर और कर्मचारियों ने यात्रियों का स्वागत किया।