ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। पुलिस या सुरक्षा सेवाओं में करियर बनाने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लखनऊ में स्थापित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अब पुलिस भर्ती में सीधा फायदा मिलेगा। इस विश्वविद्यालय से डिप्लोमा या परास्नातक करने वाले छात्रों को भर्ती परीक्षा में अधिकतम पांच प्रतिशत अंकों की वेटेज (अतिरिक्त अंक) मिलेगी। यह पहली बार है जब किसी विश्वविद्यालय के छात्रों को भर्ती में ऐसा लाभ दिया जा रहा है।
वेटेज मिलने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा तय कर दी गई है। अगर किसी छात्र ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय से डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो उसे भर्ती परीक्षा में 5 प्रतिशत अतिरिक्त अंक मिलेंगे। इसी तरह, जिन छात्रों ने प्रथम श्रेणी (60 प्रतिशत से अधिक) में परीक्षा पास की है, उन्हें 4 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा। द्वितीय श्रेणी (50 से 60 प्रतिशत) में पास होने वाले छात्रों को 3 प्रतिशत और केवल पास (50 प्रतिशत से कम) होने वालों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
फिलहाल यह सुविधा दिल्ली पुलिस की भर्ती में लागू की गई है। दिल्ली पुलिस में 7,565 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 21 अक्टूबर तय की गई है। इस संबंध में गाइडलाइन विश्वविद्यालय की ओर से जारी की जा चुकी है।