ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बढ़िया पद पर सरकारी कंपनी में नौकरी के अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) में वैकेंसी निकली है। एचसीएल ने चार्जमैन, इलेट्रीशियन समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.hindustan copper. com पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें योग्य अभ्यर्थी फॉर्म सब्मिट करने की लास्ट डेट 25 फरवरी 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। आखिरी तारीख निकलने के बाद एप्लिकेशन लिंक बंद हो जाएगा। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जिसमें सरकारी नौकरी लेने का यह बढ़िया चांस है।
योग्यता: एचसीएल चार्जमैन की इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही एक साल का अनुभव होना भी जरूरी है। वहीं इलेक्टि्रशियन के लिए चार साल के अनुभव के साथ आईटीआई या 10वीं के साथ 7 साल का अनुभव होना चाहिए। डब्ल्यूईडी के लिए डिप्लोमा और 1 साल का अनुभव या ग्रेजुएट 1 साल का अनुभव या अपरेंटिस 3 साल का अनुभव या 10वीं पास के साथ 6 साल का अनुभव होना जरूरी है। योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।
पद का नाम-वैकेंसी
चार्जमैन (इलेक्टि्रकल) – 24
इलेक्टि्रशियन ‘ए’- 36
इलेक्टि्रशियन ‘बी’- 36
डब्ल्यूईडी ‘बी’- 07
कुल- 103
डाउनलोड करें- HCL Recruitment 2025 Official Notification Download PDF
आवेदन फॉर्म लिंक- HCL Recruitment 2025 Apply Online Form Link
आयुसीमा- उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
सैलरी- चयनित हुए अभ्यर्थियों को पदानुसार 28280-72110/-रुपये प्रति माह मंथली सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और राइटिंग एबिलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- फॉर्म अप्लाई करते समय सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य वर्गों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
लिखित परीक्षा में 80 नंबर सब्जेक्ट नॉलेज और 20 नवंबर जनरल नॉलेज से संबंधित सवालों के होंगे। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एचसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।