ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) ने विषयवार विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग 2025 जारी की है, जिसमें भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु कंप्यूटर विज्ञान के लिए शीर्ष 100 वैश्विक रैंकिंग में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय संस्थान है। पहली बार भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू ने विषय के आधार पर विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में शीर्ष 100 में जगह बनाई है, और 99वां स्थान हासिल किया है। यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
पिछले साल आईआईएससी की रैंकिंग 251 से 300 के बीच थी, जिससे इस साल की रैंकिंग संस्थान के लिए एक बड़ी छलांग है। भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु ने कंप्यूटर विज्ञान रैंकिंग में 96वां स्थान और इंजीनियरिंग श्रेणी में 99वां स्थान हासिल किया।
विश्व स्तर पर शीर्ष ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उसके बाद कैम्बि्रज विश्वविद्यालय और एमआईटी का स्थान रहा।
डीयू का नाम भी लिस्ट में शामिल
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने भी अपनी छाप छोड़ी, 301+ बैंड में स्थान प्राप्त किया तथा विधि और मनोविज्ञान के लिए विश्व के शीर्ष संस्थानों में शामिल होने वाला एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय बन गया।
कंप्यूटर विज्ञान
भारत के 53 विश्वविद्यालय इसमें शामिल हुए, जो 2024 में 47 थे।
व्यवसाय और अर्थशास्त्र
इस वर्ष 24 भारतीय संस्थानों को रैंकिंग दी गई, जबकि 2024 में 15 को रैंकिंग दी गई थी। एमिटी यूनिवर्सिटी, केआईआईटी यूनिवर्सिटी, यूपीईएस और डीयू जैसे संस्थानों ने 401-500 बैंड में स्थान हासिल किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान
चेन्नई स्थित सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज को 251-300 की श्रेणी में स्थान दिया गया है, जो इस क्षेत्र में 28 भारतीय संस्थानों से आगे है।
कला और मानविकी
जेएनयू और डीयू ने 2024 में अपनी रैंकिंग 501-600 बैंड से सुधार कर इस वर्ष 401-500 बैंड तक पहुंचा दी है। जादवपुर विश्वविद्यालय ने रैंकिंग में पदार्पण करते हुए 601+ बैंड में स्थान प्राप्त किया।
सामाजिक विज्ञान
14 भारतीय विश्वविद्यालयों ने पिछले वर्ष के अनुरूप वैश्विक रैंकिंग में अपना स्थान बनाए रखा।
रैंकिंग लिस्ट में अमेरिका का दबदबा
वैश्विक स्तर पर सभी विषयों की शीर्ष 10 सूचियों में अमेरिकी विश्वविद्यालयों का दबदबा रहा, स्टैनफोर्ड, हार्वर्ड और कैम्बि्रज ऐसे संस्थान हैं जो सभी 11 विषयों में शीर्ष 10 में शामिल हैं।
अमेरिका सभी विषयों की रैंकिंग में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला देश बनकर उभरा है।
रैंकिंग में 11 विषयों में विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन
कला और मानविकी, व्यवसाय और अर्थशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान, शिक्षा, इंजीनियरिंग, कानून, जीवन विज्ञान, चिकित्सा और स्वास्थ्य, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान और सामाजिक विज्ञान का मूल्यांकन किया गया।