ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने पर टीम इंडिया को रिकॉर्ड नकद इनाम देने का बीसीसीआई ने एलान किया है। आईसीसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले घोषणा की थी कि महिला वनडे विश्व कप 2025 की विजेता टीम को अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि मिलेगी और ऐसा ही हुआ है। इस बार की चैंपियन टीम भारतीय टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 39.55 करोड़ रुपये देने की घोषणा हुई। यह इनामी राशि पिछले संस्करण 2022 में हुए महिला वनडे विश्व कप की तुलना में चार गुना ज्यादा है।
पिछले महिला वनडे विश्व कप 2022 (न्यूजीलैंड) में विजेता टीम को 1.32 मिलियन डॉलर यानी करीब 11.65 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन 2025 संस्करण में प्राइज मनी का ढांचा पूरी तरह बदल दिया गया है। इस बार कुल इनामी राशि 13.88 मिलियन डॉलर (करीब 122.5 करोड़ रुपये) रही, जो 2022 के वर्ल्ड कप (3.5 मिलियन डॉलर यानी 31 करोड़ रुपये) से लगभग तीन गुना है। दिलचस्प बात यह है कि यह प्राइज मनी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (10 मिलियन डॉलर यानी 88.26 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है। 2023 में हुए पुरुषों के वनडे विश्व कप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 33.31 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं, उपविजेता भारत को 16.65 करोड़ रुपये मिले थे। भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम से भी ज्यादा रकम मिलने जा रही है।
इनामी राशि का ब्योरा
भारतीय रुपये में विजेता टीम (भारत) $ 4.48 मिलियन = ₹39.55 करोड़
उपविजेता टीम (दक्षिण अफ्रीका) $ 2.24 मिलियन = ₹19.77 करोड़
सेमीफाइनल हारने वाली टीमें $1.12 मिलियन (प्रत्येक) = ₹9.89 करोड़।





























