संजय द्विवेदी
लखनऊ। यूपी विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, प्रदेश की योगी सरकार 19 फरवरी को साल 2025-26 का बजट पेश कर सकती है। माना जा रहा है कि योगी सरकार अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करने जा रही है। इस बार के बजट में उत्तर प्रदेश की महिलाओं को सरकार की ओर से तोहफा मिल सकता है। इस बार प्रदेश सरकार भी लाडली बहना योजना की तर्ज पर प्रदेश की महिलाओं के लिए योजना ला सकती है। इस बार प्रदेश का बजट करीब आठ लाख करोड़ रुपये का हो सकता है।
यूपी विधानसभा का बजट सत्र करीब एक सप्ताह तक चलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसमें योगी सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाएगी तो विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश भी करेगा। यूपी का बजट सत्र हंगामेदार होने की भी संभावना है।
राज्यपाल के अभिभाषण से होगी सदन की शुरुआत
साल का पहला सत्र होने की वजह से सत्र की शुरुआत विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। पहले राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद अगले दिन सरकार बजट पेश कर सकती है।
मिल्कीपुर से बीजेपी विधायक लेंगे शपथ
महाकुंभ भगदड़ के अलावा विपक्ष महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी सरकार को सदन में घेरने की कोशिश करेगा। खास बात यह है कि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर मिली जीत के बाद बीजेपी गदगद है. नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक चंद्रभानु पासवान को सदन में शपथ भी दिलाई जाएगी. मिल्कीपुर चुनाव परिणाम का असर भी कहीं न कहीं सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष की खींचतान में देखने को मिल सकता है.
बजट 2024-2025 में हुई बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2024-25 के लिए 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपये का पेश किया था। इस बार सरकार बढ़े बजट में रोजगार से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर फोकस कर सकती है।
श्रीराम को समर्पित था बजट 2024-25
पिछले साल योगी सरकार ने 2024-25 के लिए 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ रुपये के बजट के अलावा जुलाई में मानसून सत्र के दौरान 12 हजार 209 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट पेश किया गया। इसके बाद महाकुंभ 2025 की तैयारियों के मद्देनजर सरकार ने 17 हजार 865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था। 2024-25 का बजट ‘श्रीराम’ को समर्पित था।
– राज्य सरकार उपलब्धियां गिनवाएगी विपक्ष घेरने की कोशिश करेगा