मनोज जैन
नई दिल्ली। ईपीएफओ यूजर्स के लिए सरकार की तरफ से लगातार नए फैसले लिए जा रहे हैं। यूपीआई पेमेंट से लेकर एटीएम के इस्तेमाल तक की योजना बनाई जा रही है। बीते दिनों एक रिपोर्ट आई थी, इसमें दावा किया गया था कि यूजर्स यूपीआई की मदद से 1 लाख रुपए तक का ईपीएफओ निकाल सकेंगे। अब साफ हो गया है कि सरकार ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है। साथ ही एनपीसीआई से भी बात की जा रही है। लेबर सचिव सुमिता डावरा ने खुद पुष्टि की है।
सुमिता बताती हैं, ईपीएफओ की तरफ से इसके लिए योजना बनाई जा रही है और आने वाले महीनों में इसे लागू करने का भी काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ये सभी मेंबर्स के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है। वह ईपीएफओ अकाउंट भी देख पाएंगे लेकिन इसमें खास बात होगी कि वह यूपीआई की मदद से ईपीएफओ अकाउंट देख पाएंगे। यहीं वह ऑटो क्लेम भी कर सकते हैं। सब्सक्राइबर्स को इसकी मदद से जल्दी अप्रूवल लेने में मदद मिलेगी और पेमेंट भी तुरंत उनके अकाउंट में आ जाएगी।’
यूजर्स को जल्द फंड मिल जाएगा
ईपीएफओ की तरफ से इसके लिए 1 लाख रुपए तक की लिमिट तय की गई है। यूजर्स को जल्द फंड मिल जाएगा और वह इसका इस्तेमाल अलग-अलग चीजों के लिए कर सकेंगे। दरअसल ये पूरा प्रोसेस यूजर्स के लिए फास्ट पोर्टल के लिए बनाया जा रहा है। यानी यूजर्स आसानी से पेमेंट की निकासी कर सकें और उन्हें इसको लेकर कोई परेशानी न हो।
ईपीएफओ ने बनाया डेटा बेस
सुमिता डावरा आगे कहती हैं, ‘ईपीएफओ ने इसके लिए नया डेटा बेस बना लिया है। हमारा पूरा उद्देश्य यूपीआई को सिस्टम में लाना है।
हमें एनपीसीआई की तरफ से फीडबैक भी मिल रहा है। टेस्टिंग करने के बाद ईपीएफओ क्लेम के लिए हम यूपीआई सिस्टम को दुरुस्त करने पर काम कर रहे हैं। ये सभी मेंबर्स को फायदा दे सकता है। इसकी मदद से ईपीएफओ अकाउंट्स को डायरेक्ट देखना भी आसान होने वाला है। सब्सक्राइबर्स को किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होगी। उन्हें जल्दी पैसे मिल पाएंगे।’