ब्लिट्ज ब्यूरो
देहरादून। शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवासविहीन और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 2.75 लाख तक आर्थिक सहायता मिलेगी, ताकि वे अपना पक्क ा घर बना सकें या पुराने मकान में सुधार कर सकें। इस योजना का लाभ कैसे परिवारों को दिया जाएगा, यह भी बताया गया है।
योजना का उद्देश्य
इस योजना की शुरुआत के साथ ही इसके उद्देश्य के बारे में भी बताया गया है। यह योजना सितंबर 2024 में शुरू हुई थी और पांच वर्षों तक चलाई जाएगी। इसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर, निम्न मध्यम आयवर्ग के पात्र परिवारों को मकान का निर्माण या घर खरीदने के लिए केंद्र-राज्य सरकार से आर्थिक मदद उपलब्ध कराना है। इसके तहत केंद्र सरकार से 2.25 लाख और राज्य सरकार से 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
किसे मिलेगा लाभ
इसके तहत उन्हीं परिवारों को लाभ मिलेगा, जिनके पास भारत के किसी हिस्से में पक्क ा घर नहीं है, जिन्होंने 20 वर्षों में किसी दूसरी आवास योजना का लाभ नहीं लिया हो और जो एक सितंबर 2024 से पहले नगर निगम क्षेत्र के निवासी हों, जिनके परिवार में पति, पत्नी, अविवाहित बेटे-बेटी हो।
आवेदन प्रक्रिया मुफ्त
इस योजना के तहत आवेदन निशुल्क होंगे। प्रशासन ने आमजन से अपील की कि वह बिचौलिये या किसी भी प्रकार की ठगी से सतर्क रहे। यदि कोई इस योजना के नाम पर पैसे मांगता है तो लाभार्थी सीधे नगर निगम कार्यालय से संपर्क करे।































