ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हरियाणा की एक यू-ट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को संवेदनशील जानकारी दी थी। इस अधिकारी को 13 मई को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था।
हरियाणा पुलिस की एंटी-जासूसी विंग ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई की है। उन्होंने हिसार की रहने वाली एक महिला ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। ज्योति पर जासूसी करने और पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है। ज्योति के खिलाफ हिसार में मामला दर्ज किया गया है। उस पर ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा 3 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 153 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
कौन है ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा हरियाणा पावर डिस्कॉम के एक रिटायर अफसर की बेटी है। वह ग्रेजुएट है और उसके यूट्यूब पर 3.21 लाख फॉलोअर्स हैं। ज्योति मल्होत्रा ने भारतीय ठिकानों के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा की। इसके अलावा पाकिस्तान के बारे में पॉजिटिव जानकारी दीं। ज्योति के चैनल पर कुल 487 वीडियो हैं। इन वीडियो में पाकिस्तान की यात्राओं के बारे में जानकारी है। कुछ वीडियो के शीर्षक हैं: इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान, इंडियन गर्ल एक्सप्लोरिंग लाहौर, इंडियन गर्ल एट कटासराज टेंपल और इंडियन गर्ल राइड्स लग्जरी बस’। ज्योति मल्होत्रा पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के साथ संपर्क रखने का आरोप है। 13 मई को भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी दानिश को जासूसी के आरोप में देश से निकाल दिया था।