ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। भारत के प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने 10 करोड़ (100 मिलियन) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ कंपनी ने देश में लोकप्रिय डिजिटल मनोरंजन प्लेटफॉर्म होने का दावा किया है। इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने किफायती कीमतों में अलग-अलग कंटेंट के जरिए भारत में डिजिटल मनोरंजन को आम लोगों तक पहुंचाया है।
कंपनी का कहना है कि यह उपलब्धि देश के अलग-अलग दर्शकों की पसंद को समझने और उन्हें बेहतर सेवाएं देने के प्रयासों का नतीजा है।
जियो स्टार के डिजिटल सीईओ किरण मणि ने इस मौके पर कहा कि उनका मकसद हर किसी तक मनोरंजन पहुंचाना था और यह आंकड़ा उस दिशा में एक कदम है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी नई तकनीकों और बेहतर अनुभवों पर काम जारी रखेगी।
जियो हॉटस्टार पर दर्शकों के लिए टीवी शो, हॉलीवुड फिल्मों से लेकर कई भाषाओं में विशेष कंटेंट और रियलिटी शो तक उपलब्ध हैं। हाल ही में शुरू हुए ‘स्पार्क्स’ फीचर के जरिए इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भारतीय कंटेंट क्रिएटर्स को भी मौका दिया है।
खेलों के शौकीनों के लिए यह प्लेटफॉर्म आईपीएल, आईसीसी टूर्नामेंट और महिला प्रीमियर लीग जैसे बड़े आयोजनों का प्रसारण करता है। खेलों से इतर जियो हॉटस्टार ने कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट और महाशिवरात्रि के दौरान 20 से अधिक ज्योतिर्लिंगों की आरती का लाइव प्रसारण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी डिजिटल मंच दिया है।