ब्लिट्ज ब्यूरो
पटना। स्टेट हेल्थ सोसाइटी, बिहार ने आयुष डॉक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर आप आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी डॉक्टर बनना चाहते है तो आपके पास नौकरी पाने का गोल्डन चांस है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी एसएचएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2619 पदों पर आयुष डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 मई को सुबह 10 बजे से शुरू हो चुकी और 15 जून 2025 को शाम 6 बजे तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है।
इन पदों पर होगी भर्ती
आयुष चिकित्सक (आयुर्वेदिक) – 1411 पद
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एण्ड सर्जरी), जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद, नई दिल्ली की अनुसूची में सम्मिलित हो।
आयुष चिकित्सक (होम्योपैथिक) – 706 पद
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एच.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसीन एण्ड सर्जरी), जो केन्द्रीय होम्योपैथिक परिषद, नई दिल्ली की अनुसूची में सम्मिलित हो।
आयुष चिकित्सक (यूनानी) – 502 पद
योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.यू.एम.एस. डिग्री (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसीन एण्ड सर्जरी), जो भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद, नई दिल्ली की (3) अनुसूची में सम्मिलित हो।
आयु सीमा – दिनांक 01.08.2024 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
अधिकतम आयु सीमा
अनारक्षित वर्ग / ईडब्ल्यूएस (पुरुष) – 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) – 40 वर्ष
अनारक्षित वर्ग /ईडब्ल्यूएस (महिला)- 40 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) – 42 वर्ष
(दिव्यांगजनों) को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट अनुमान्य है।
आवेदन शुल्क- जनरल/ईडब्ल्यूएस /बीसी/ईबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पुरुष उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है। एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है।
नोट- स्वास्थ्य विभाग से रोस्टर अनुमोदन तथा आवश्यकतानुसार विज्ञापित पदों की रिक्ति की संख्या घट या बढ़ सकती है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या इसका कारण बताए, विज्ञापन को रद करने / परिवर्तित करने का अधिकार सुरक्षित रखा गया है।































