ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने परिवहन विभाग के लिए एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के 33 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। भर्ती 4 चरणों में होगी प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और फिजिकल टेस्ट व इंटरव्यू।
भर्ती से जुड़ी खास बातें
1. शैक्षणिक योग्यता- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन । गणना 01-08-2025 से होगी।
2. आयु सीमा – 21 वर्ष से 37 वर्ष।
(1) अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष तथा महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।
(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष।
3. कैसे होगा चयन – तीन चरण 1. प्रारंभिक लिखित परीक्षा, 2. मुख्य लिखित परीक्षा, 3. फिजिकल टेस्ट 4. इंटरव्यू
4. लिखित परीक्षाः लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी-प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होंगे।
5. प्रीलिम्स परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे।
6. दोनों लिखित परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा।
7. सब इंस्पेक्टर भर्ती में कद-काठी के नियम
ऊंचाई (लंबाई) : पुरुषों के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए ।
महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊंचाई 150 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।
सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)-
बिना फुलाए – 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) (फुलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
8. शारीरिक दक्षता परीक्षा ः निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
पुरुषों के लिए- पुरुषों को 25 किमी 4 घंटे में चलना होगा।
महिलाओं को 14 किमी 4 घंटे में चलना होगा।
9. फाइनल मेरिट कैसे बनेगी
अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा व इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास होना अनिवार्य होगा।
10. आवेदन फीस
बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी वर्ग के महिला/पुरुष/थर्ड जेंडर हों – 700 रुपये
बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष/महिला, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग/कोटि की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेन्डर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए – 400 रुपये।