ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने फास्टैग एनुअल पास की घोषणा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके उन्होंने इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट में लिखा, परेशानी मुक्त राजमार्ग यात्रा की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम के रूप में, हम 15 अगस्त से प्रभावी ₹3,000 की कीमत वाला फास्टैग-आधारित वार्षिक पास पेश कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस पास की वैलिडिटी एक साल तक या फिर 200 यात्राओं के लिए होगी, जो भी पहले हो। यह पास विशेष रूप से कार, जीप और वैन जैसे गैर-वाणिज्यिक निजी वाहनों के लिए बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, वार्षिक पास पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध और लागत प्रभावी यात्रा को सक्षम करेगा। इसे चालू करने और इसका रिन्यूअल के लिए एक लिंक जल्द ही राजमार्ग यात्रा एप के साथ-साथ एनएचएआई और एमओआरटीएच की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कराया जाएगा।
कब से शुरू होगा नया एनुअल फास्टैग सिस्टम
नितिन गडकरी ने बताया कि यह पास सक्रिय होने की तारीख से लेकर एक साल तक या फिर 200 यात्राओं तक लागू यानी वैध रहेगा।
कैसे चालू करें
नितिन गडकरी ने वार्षिक पास को कैसे चालू करें या इसे कैसे रिन्युअल करें, इस संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वार्षिक पास को चालू या फिर रिन्यूअल करने लिए जल्द ही वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा।