ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी कर दी गई है, जिसमें लगातार 14वें साल अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) ने पहला स्थान हासिल किया है। इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज को उनकी एकेडमिक परफॉर्मेंस, रिसर्च आउटपुट, ग्लोबल रिपुटेशन और एम्प्लॉयमेंट रिकॉर्ड जैसे स्टैंडर्ड्स के आधार पर स्थान दिया गया है।
छात्रों के लिए यह रैंकिंग विदेशों में हायर एजुकेशन के लिए यूनिवर्सिटी चुनते समय एक महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशक बन चुकी है। ये टॉप 10 यूनिवर्सिटीज न सिर्फ एकेडमिक एक्सीलेंसी के लिए, बल्कि वैश्विक प्रभाव, छात्र अनुभव और रिसर्च आउटपुट के लिए भी पहचानी जाती हैं। जानिए दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज के बारे में…
1. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
एमआईटी यूनिवर्सिटी क्यूएस रैंकिंग 2026 में टोटल स्कोर 100 के साथ टॉप पर है। एमआईटी लगातार 14 वर्षों से नंबर 1 पर काबिज है, जिसने एक बार फिर अपना वर्चस्व साबित किया है। अमेरिका के कैंब्रिज में स्थित यह यूनिवर्सिटी इनोवेशन, रिसर्च और टेक्नोलॉजी एजुकेशन के लिए वर्ल्ड फेमस है।
2. इम्पीरियल कॉलेज लंदन
इम्पीरियल कॉलेज ने टोटल स्कोर 99.4 के साथ रैंक 2 हासिल की है। यूनिवर्सिटी अपने हाई एजुकेशन स्टैंडर्ड्स और रिसर्च-फोकस्ड लर्निंग के लिए जानी जाती है। संस्थान का साइंटिफिक रिसर्च में बहुत बड़ा योगदान है। यह यूनिवर्सिटी क्लाइमेट चेंज, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हेल्थ टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में अग्रणी रिसर्च करती है।
3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
कैलिफोर्निया की इस यूनिवर्सिटी ने टोटल स्कोर 98.9 के साथ रैंक 3 हासिल की है। यूनिवर्सिटी ने टेक्नोलॉजी एजुकेशन में अग्रणी भूमिका निभाई है, जो स्टार्टअप कल्चर और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए है।
4. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड
दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटीज में शुमार ऑक्सफोर्ड (यूके) ने इस बार कुल स्कोर 97.9 के साथ चौथा स्थान हासिल किया है। यूनिवर्सिटी साहित्य, विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में श्रेष्ठ मानी जाती है।
5. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
यह यूएस की सबसे प्रतिष्ठित और पुरानी यूनिवर्सिटीज में से एक है, जिसकी स्थापना 1636 में हुई थी। टोटल स्कोर 97.7 के साथ यह क्यूएस रैंकिंग में 5वें स्थान पर है। यूनिवर्सिटी शिक्षा, रिसर्च और वैश्विक प्रभाव के क्षेत्र में आज भी टॉप पर है।
लॉ, बिजनेस, मेडिसिन, पब्लिक पॉलिसी, साइकोलॉजी, कंप्यूटर साइंस और इकोनॉमिक्स इसके प्रसिद्ध कोर्सेस हैं। यूनिवर्सिटी रिसर्च में अग्रणी है। यहां हर साल हजारों रिसर्च पेपर पब्लिश किए जाते हैं।
6. यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्बि्रज
कैम्बि्रज यूनिवर्सिटी (यूके) को कुल स्कोर 97.2 के साथ रैंक 6 मिली है। यूनिवर्सिटी वैज्ञानिक खोजों और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए मशहूर है।
7. ईटीएच ज्यूरिख
ईटीएच ज्यूरिख यूनिवर्सिटी क्यूएस रैंकिंग में टोटल स्कोर 96.7 के साथ रैंक 7 पर है। स्विट्जरलैंड की यह टेक्निकल यूनिवर्सिटी यूरोप में शीर्ष स्थान रखती है। यह इंजीनियरिंग, मैथ्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों के लिए जानी जाती है। अल्बर्ट आइंस्टीन भी ईटीएच यूनिवर्सिटी से पढ़े थे।
8.नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (एनयूएस)
एशिया की नंबर 1 यूनिवर्सिटी ने ग्लोबल लेवल पर टॉप 10 में जगह बनाई है। क्यूएस रैंकिंग में कुल स्कोर 95.9 के साथ यूनिवर्सिटी की रैंक 8 है। टेक्नोलॉजी, साइंस और हेल्थ के क्षेत्र में इसकी रिसर्च काबिले तारीफ है।
9. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल)
ब्रिटेन की इस यूनिवर्सिटी ने क्यूएस रैंकिंग में टोटल स्कोर 95.8 के साथ रैंक 9 हासिल की है। चिकित्सा, सामाजिक विज्ञान और आर्ट्स के लिए जानी जाती है। यह यूके की सबसे विविधता वाली यूनिवर्सिटी मानी जाती है, जहां दुनियाभर के स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।
10. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कालटेक )
क्यूएस रैंकिंग में टोटल स्कोर 94.3 के साथ यूनिवर्सिटी ने 10वीं रैंक हासिल की है। कालटेक अमेरिका की सबसे छोटी, लेकिन सबसे बेहतरीन रिसर्च यूनिवर्सिटियों में से एक है। इसका फोकस मुख्य रूप से भौतिकी, इंजीनियरिंग और स्पेस टेक्नोलॉजी पर है। नासा से भी इसका गहरा नाता है।































