ब्लिट्ज ब्यूरो
भोपाल। एमपी में प्राइमरी शिक्षकों के 13000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर 6 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग के 10150 पदों और जनजातीय विभाग के 2939 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। कुल 13,089 पदों पर भर्ती होगी।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपी ईएसबी) की स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2025 में वे अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने ईएसबी द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 में तय प्रतिशत के साथ सफलता प्राप्त की हो। डीएलएड धारक अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री धारियों को पात्र नहीं माना गया है। आवेदकों को विभिन्न पदों के लिए एक ही आवदेन करना है।
कब होगी परीक्षा
भर्ती की चयन परीक्षा दो पाली में 31 अगस्त से आयोजित होने की संभावना है। पहली पाली सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक और दूसरी पाली 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा।
आयु सीमा – 21 वर्ष से 40 वर्ष।
एमपी की महिला अभ्यर्थी के लिए अधिकतम आयु सीमा – 45 वर्ष। एमपी के आरक्षित वर्ग व दिव्यांग वर्ग के लिए – 45 वर्ष।
न्यूनतम वेतन – 25300 रुपये + महंगाई भत्ता
योग्यता – अभ्यर्थियों ने एमपी टीईटी (प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024) क्वालिफाई किया हो।
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा। या कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक डिग्री (बीएलएड) या ग्रेजुएशन एवं प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा।
आवेदन शुल्क – अनारक्षित वर्ग के लिए – 500 रुपये, एमपी के ओबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग – 250 रुपये।































