ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। गणेश उत्सव के लिए मध्य रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 22 अगस्त से 10 सितंबर के बीच 250 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे और कोंकण क्षेत्र के कई स्टेशनों से चलेंगी। यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के मद्देनजर यह फैसला लिया है।
रेलवे ने क्या बताया?
मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष गणपति बप्पा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मध्य रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। ये सभी गाड़ियां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, सावंतवाड़ी, दिवा सहित अलग-अलग स्टेशनों से शुरू होकर कोंकण क्षेत्र की ओर जाएंगी। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
आज से शुरू होंगे रिजर्वेशन
रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे सभी यात्राएं वैध आरक्षित टिकट के साथ ही करें। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए सीट आरक्षण की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो रही है। 25 जुलाई को जिन ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है, उनकी बुकिंग भी उसी दिन से शुरू होगी।
भूस्खलन रोकने को विशेष उपाय
हाल ही में कसारा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते प्लेटफॉर्म-4 के पास लैंडस्लाइड की घटना घटी थी, उसी समय एक लोकल ट्रेन भी आ रही थी। गनीमत रही कि बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। मध्य रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भूस्खलन रोकने को विशेष उपाय किए हैं, जिनमें घास लगाना, मिट्टी की फिनिशिंग, नेट या जाली लगाना और मजबूत फेसिंग शामिल हैं।
शिरडी के साईं बाबा मंदिर में 59 लाख का स्वर्ण मुकुट किया दान
नासिक। शिरडी के साईं बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को एक अज्ञात दानकर्ता ने 59 लाख रुपये का स्वर्ण मुकुट दान किया, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। दान में 59 लाख रुपये मूल्य का 566 ग्राम का स्वर्ण मुकुट, 54 ग्राम वजन के सोने के फूल और 2 किलो वजन का एक चांदी का हार शामिल हैं। भक्त ने अपना नाम या पता नहीं बताया।































