ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत ने लद्दाख में आकाश प्राइम मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया है। इसे 4,500 मीटर की ऊंचाई पर संचालित करने के लिए तैयार किया गया है। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
यह लगभग 25-30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्य को मार सकती है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय सेना के लिए तैयार आकाश मिसाइल प्रणाली के उन्नत संस्करण आकाश प्राइम ने बुधवार को लद्दाख में ऊंचाई पर दो तेज गति वाले लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। यह प्रणाली पूरी तरह से ऑटोमैटिक भी है और इसमें रियल-टाइम, मल्टी-सेंसर डेटा प्रोसेसिंग और खतरे का आकलन करने की क्षमता है। यह प्रणाली लद्दाख के चुनौतीपूर्ण मौसम में सटीक प्रहार करने में सक्षम पाई गई।































