ब्लिट्ज ब्यूरो
रियाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और कतर के अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के बीच दोहा में 1.2 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) की अलग-अलग डील हुई।
इसमें दोनों देशों के बीच 243.5 अरब डॉलर (करीब 20 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा की फाइनेंशियल डील शामिल है।
इस डील में कतर एयरवेज द्वारा बोइंग विमानों की खरीद, हथियारों की खरीद, नेचुरल गैस और क्वांटम टेक्नोलॉजी से जुड़े सौदे शामिल हैं।
कतर एयरवेज ने बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ 210 मेड इन अमेरिका ‘बोइंग 787 ड्रीमलाइनर’ और ‘777एक्स’ विमान की खरीद का समझौता किया। इसकी वैल्यू 96 अरब डॉलर है।
ट्रम्प को गिफ्ट मिल सकता है लग्जरी जंबो जेट
ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल के पहले विदेशी दौरे के तहत सऊदी अरब के बाद कतर पहुंचे। कतर के अमीर ने खुद ट्रम्प को दोहा एयरपोर्ट पर रिसीव किया। उनका रेड साइबर ट्रक और ऊंटों से स्वागत हुआ। ट्रम्प के इस दौरे का मकसद सैन्य सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और आर्थिक सौदों को मजबूत करना है। हालांकि कतर से ट्रम्प को 400 मिलियन डॉलर (3400 करोड़ रुपए) के बोइंग 747-8 प्लेन गिफ्ट मिलने की खबर सुर्खियों में चल रही है।
इस लग्जरी प्लेन को ‘फ्लाइंग पैलेस’ (उड़ता महल) कहा जाता है। यह किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला सबसे महंगा गिफ्ट होगा।