ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। अगले महीने से एक बार फिर ईबी-2 वीजा जारी किए जाएंगे। अगर आपके पास मास्टर डिग्री है या फिर खास वर्क एक्सपीरियंस है तो आपके वीजा मिलने के चांस बढ़ सकते हैं।
अमेरिका में हर साल बड़ी संख्या में भारतीय नौकरी के लिए जाते हैं। वहां काम करने के लिए कई तरह के वीजा होते हैं।
ईबी-2 वीजा भी अमेरिका में काम करने के लिए दिया जाता है। हालांकि हर साल एक सीमित संख्या में ही इस वीजा को जारी किया जाता है। हालांकि, अब वीजा जारी करने वाले विभाग यानी ‘यूएस स्टेट डिपार्टमेंट एंड यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस’ ने इस बात की पुष्टि की है कि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए ‘एंप्लॉयमेंट बेस्ड सेकेंड प्रेफरेंस’ (ईबी-2) वीजा की संख्या पूरी हो चुकी है। ऐसे में ईबी-2 वीजा के लिए लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा।
हालांकि, भारतीयों समेत अन्य मुल्कों के नागरिकों को अमेरिका में काम करने के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि 1 अक्टूबर, 2024 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो रही है और इस दिन से ही वीजा जारी होने की शुरुआत हो जाएगी। ईबी-2 वीजा कैटेगरी के जरिए उन स्किल्ड वर्कर्स को अमेरिका में आने का मौका दिया जाता है, जिनके पास कोई एडवांस डिग्री है या फिर उनके पास अपनी फील्ड में असाधारण योग्यताएं हैं। ये वीजा तीन अन्य कैटेगरियों में बंटा हुआ है।
ये हैं तीन अन्य कैटेगरी
ईबी-2ए: एडवांस डिग्री वाले प्रोफेशनल्स- इस कैटेगरी में उन लोगों को अमेरिका का वीजा दिया जाता है, जिनके पास एडवांस डिग्रियां (मास्टर या डॉक्टरेट) हैं। बैचलर डिग्री के साथ पांच साल का वर्क एक्सपीरियंस रखने वाले शख्स को भी ये वीजा मिलता है।
ईबी-2बी: असाधारण योग्यता- इस वीजा को उन लोगों को दिया जाता है, जो आर्ट्स, साइंस या बिजनेस जैसे क्षेत्रों में असाधारण योग्यता रखते हैं। उनके लिए ये भी साबित करना जरूरी होता है कि उनकी स्किल बहुत ही अच्छी है और इससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था या संस्कृति में बड़ा योगदान होगा।
ईबी-2सी: नेशनल इंटरेस्ट वेवर (राष्ट्रीय हित छूट-एन आईडब्ल्यू)- जिन स्किल प्रोफेशनल्स का काम अमेरिका के राष्ट्रीय हित के लिए फायदेमंद माना जाता है, उन्हें इस कैटेगरी के जरिए अप्लाई करने का मौका मिलता है। इस वीजा के लिए किसी अमेरिकी स्पांसर की जरूरत नहीं होती है, बल्कि आवेदक को खुद ही काबिलियत साबित करनी होती है।
आमतौर पर ईबी-2 वीजा उन्हें ही दिया जाता है, जिन्हें कोई अमेरिकी कंपनी स्पांसर कर रही हो। अगर किसी को नेशनल इंटरेस्ट वेवर मिल रहा है तो उसे भी वीजा मिल जाता है।
कितने ईबी-2 वीजा जारी हुए
वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 47 हजार ईबी-2 वीजा जारी करने की लिमिट रखी गई थी। अमेरिका में सालाना लगभग 1.65 लाख एंप्लॉयमेंट आधारित वीजा अलॉट किए जाते हैं, जिनमें से 28.6प्रतिशत ईबी-2 वीजा होते हैं। ये आंकड़े इमिग्रेशन एंड नेशनेलिटी एक्ट (आईएनए) द्वारा प्रतिवर्ष निर्धारित किए जाते हैं और इसमें पिछले सालों के बचे हुए वीजा को भी शामिल किया जाता है।