ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली, लखनऊ। स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के परिणाम सामने आ चुके हैं, देश में सूरत (गुजरात), फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) और रायबरेली (उत्तर प्रदेश) अपनी-अपनी केटेगरी में अव्वल रहे। इस बारे में जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट से पता चला है कि दस लाख से अधिक आबादी वाले 47 शहरों में सूरत पहले स्थान पर रहा जिसे इस सर्वेक्षण में कुल 194 अंक दिए गए हैं। हालांकि 2023 में इस श्रेणी में इंदौर (मध्य प्रदेश) पहले स्थान पर था, जो इस बार सातवें स्थान पर आ गया है।
193 अंकों के साथ जबलपुर (मध्य प्रदेश) दूसरे और 190 अंकों के साथ आगरा (उत्तर प्रदेश) तीसरे स्थान पर रहे। तीन लाख से दस लाख की आबादी वाले 43 शहरों में 197 अंकों के साथ फिरोजाबाद अव्वल रहा, वहीं 195 अंकों के साथ अमरावती दूसरे, जबकि 193.5 अंकों के साथ झांसी को तीसरे पायदान पर जगह मिली। गोरखपुर, नवी मुम्बई चौथे और पांचवें, जबकि नोएडा 187.8 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहा। इसी तरह तीन लाख से कम आबादी वाले 40 शहरों में 195.5 अंकों के साथ रायबरेली प्रदूषण से निपटने के मामले में पहले स्थान पर रहा। इसके बाद नलगोंडा (187.5) और नालागढ़ (186.5) अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 रिपोर्ट में सामने आई है। बता दें कि देश के 133 शहरों में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम) कितनी बेहतर तरीके से काम कर रहा है, इस सर्वेक्षण की मदद से उसका आकलन किया जाता है। साथ ही इसकी मदद से इन शहरों की वायु गुणवत्ता में आते सुधार को परखा जाता है। इसके परिणाम हर साल 7 सितंबर को ‘इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काइज’के मौके पर जारी किए जाते हैं।
प्रदूषण के मामले में कैसा है आपका शहर रिपोर्ट में सामने आया है कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि देश के कई शहरों में प्रदूषण पर लगाम लगाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
लेकिन साथ ही यह इस ओर भी इशारा है कि अभी इस दिशा में काफी कुछ किया जाना बाकी है। रिपोर्ट के मुताबिक बनारस को 176.5 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रखा गया है। हालांकि पिछले वर्ष वो ग्यारहवें पायदान पर था। इसी तरह दस लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में चंडीगढ़ जो 2023 में 22वें स्थान पर था, वो इस साल 31वें पायदान पर पहुंच गया। इस रिपोर्ट के साथ ही पर्यावरण मंत्रालय ने उन अपने वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों को पुरस्कृत भी किया है। इसके तहत दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की सूची में पहला स्थान हासिल करने वाले सूरत को डेढ़ करोड़ की राशि पुरुस्कार स्वरुप दी गई है। वहीं जबलपुर को एक करोड़, जबकि आगरा को 50 लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में दी गई है। वहीं तीन लाख से दस लाख आबादी वाले शहरों में पहला स्थान पाने वाले शहर फिरोजाबाद को 75 लाख रुपए, जबकि तीन लाख से कम आबादी वाले शहरों में पहले स्थान पर रहने वाले शहर रायबरेली को 37.5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की देखरेख में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में शामिल इन शहरों की वायु गुणवत्ता को जांचा गया है। इन शहरों को कचरा जलाने, सड़कों पर मौजूद धूल, निर्माण और तोड़फोड़ से सम्बंधित धूल, वाहनों से होते प्रदूषण, उद्योगों से हो रहे प्रदूषण की रोकथाम जैसे आठ मानकों के आधार पर अंक दिए गए हैं।
इस सर्वेक्षण में शामिल जिन शहरों को अपनी वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए पुरस्कृत किया गया है उन्होंने ऐसे कई कदम उठाए है जिन्होंने उनकी वायु गुणवत्ता के सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इन कदमों में सड़कों को पक्का करना, सड़कों की सफाई के लिए मशीनों का उपयोग, लैंडफिल साइटों पर कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निपटान, निर्माण व तोड़फोड़ सम्बन्धी मलबे का बेहतर निस्तारण, हरित क्षेत्रों का विकास, डंपिंग साइट को साफ कर हरियाली को बढ़ावा देना, और यातायात का बेहतर प्रबंधन जैसे उपाय शामिल थे।
इन बिंदुओं से तय होती है रैंकिंग
– सड़कें पूरी बनी हों।
– मैकेनिकल स्वीपिंग को बढ़ावा दिया जा रहा हो।
– कचरे का निस्तारण सुदृढ़ हो।
– सी एंड डी और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हो।
– ग्रीनबेल्ट का विकास हो।
– डंप साइट के लिए नगर वाटिका हों।
– इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट हो।
– मियावाकी विधि से वनीकरण हो।
शहर स्कोर
1 सूरत 194
2 जबलपुर 193
3 आगरा 190
4 लखनऊ 189
5 कानपुर 184
6 वडोदरा 182
7 इंदौर 182
8 भोपाल 182
9 विजयवाड़ा 182
10 अहमदाबाद 181
11 दिल्ली 181
12 रायपुर 178
13 वाराणसी 177
14 पटना 176
15 त्रिची 175
16 ठाणे 173
17 जमशेदपुर 172
18 राजकोट 171
19 नागपुर 170
20 आसनसोल 170
21 फरीदाबाद 167
22 गाजियाबाद 167
23 नासिक 166
24 इलाहाबाद 164
25 हैदराबाद 163
26 विशाखापत्तनम 163
27 पुणे 160
28 मुंबई 159
29 मेरठ 158
30 ग्वालियर 156
31 चंडीगढ़ 156
32 बैंगलोर 155
33 दुर्ग भिलाई 154
34 जोधपुर 153
35 लुधियाना 152
36 रांची 146
37 जयपुर 145
38 धनबाद 144
39 वसई विरार 142
40 औरंगाबाद 139
41 कोलकाता 138
42 कोटा 129
43 अमृतसर 126
44 हावड़ा 116
45 चेन्नई 101
46 मदुरै 78
47 श्रीनगर 0