ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश का नोएडा अब स्मार्टफोन के बाद सेमीकंडक्टर का भी हब बन सकता है। ताईवानी कंपनी फॉक्सकॉन व आईटी सर्विस प्रोवाइडर एचसीएल के जॉइंट वेंचर को नोएडा में जमीन का आवंटन हुआ है। संयुक्त कंपनी इस जगह पर सेमीकंडक्टर बनाने के लिए प्लांट लगा सकती है।
फॉक्सकॉन इस जॉइंट वेंचर में करीब 37.2 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा। इसकी जॉइंट वेंचर में 40 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी है। इसने मेज्योरिटी पार्टनर एचसीएल ग्रुप को यूनिट की जगह तय करने की अनुमति दी है। रिपोर्ट में एक सूत्र ने कहा, “एचसीएल ने कहा कि उसे उत्तर प्रदेश पसंद है क्योंकि उसका मुख्यालय नोएडा में है और इसे एक मजबूत होम बेस लाभ होगा। कंपनी ने जोर दिया कि राज्य में उसकी मजबूत स्थिति है और इससे प्रबंधन आसान हो जाएगा।” एचसीएल और फॉक्सकॉन ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है। उत्तर प्रदेश का नोएडा पहले ही देश में स्मार्टफोन इंडस्ट्री का हब बन चुका है, जहां सैमसंग समेत कई स्मार्टफोन कंपनियों के प्लांट लगे हुए हैं। फॉक्सकॉन और एचसीएल का संयुक्त प्लांट लगने से नोएडा सेमीकंडक्टर के मामले में भी हब बन सकता है।