ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को वर्ष 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए पहले तीन साल के विस्तार की सैद्धांतिक अनुमति दी गई थी लेकिन अब उसके कार्यकाल को और बढ़ाते हुए 2026 तक कर दिया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य मिशन की उपलब्धियों का जिक्र किया और बताया कि इससे देश में शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर में कमी आई है। देश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई हैं। मिशन के जरिये 12 लाख से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता जुड़े हैं। बता दें कि 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन शुरू किया गया था। 2012 में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की जरूरत बताई गई।
जूट का एमएसपी बढ़ाकर 5650 रुपये क्विंटल किया
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में छह फीसदी की वृद्धि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जूट का एमएसपी 5650 रुपये प्रति क्विंटल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 315 रुपये अधिक है। बैठक के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से कहा कि नया एमएसपी लागत मूल्य से करीब 67 प्रतिशत अधिक है।