ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनका आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। आलम ये है कि लोग इस गाने को बार-बार सुन रहे हैं और एक्ट्रेस के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बीच तमन्ना भाटिया ने एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खूब सारी बात की। साथ ही एक्टर विजय वर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर कई राज खोले।
बातचीत में तमन्ना ने यह भी बताया कि उनका ब्रेकअप क्यों हुआ था? तमन्ना भाटिया ने पॉडकास्ट में अपने ब्रेकअप के बारे में बात की। साथ ही कहा कि उन्हें शादी में कोई दिलचस्पी नहीं रही है और न ही वो फ्यूचर में कभी मां बनना चाहती हैं क्योंकि उन्हें बच्चे पैदा करने से काफी ज्यादा डर लगता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद एक पॉडकास्ट में पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें की। एक्ट्रेस ने कहा कि विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले वो ब्रेकअप का दर्द झेल चुकी हैं। तमन्ना ने खुलासा किया कि जब वो टीन ऐज में एक लड़के से प्यार कर बैठी थीं। हालांकि उनका वो रिश्ता टॉक्सिक हो गया था। इसके बाद उन्होंने ब्रेकअप करने का फैसला किया।
पहली बार बताई दिल की बात
तमन्ना भाटिया ने कहा कि उन्हें ऐसा साथी नहीं चाहिए था जो उनके सपनों को पूरा न कर सके। यही वजह थी कि दूसरी बार उन्हें एक और शख्स से ब्रेकअप करना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि दो बार उनका दिल टूट चुका है। बता दें कि तमन्ना इन दिनों एक्टर विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पिछले साल 2023 में दोनों ने अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। अपने रिश्ते पर बात करते हुए तमन्ना ने पहली बार कहा कि उन्हें विजय वर्मा पर पूरा भरोसा है। रोमांस पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे पता है कि विजय मेरा पूरा ख्याल रखेंगे इसलिए मैं उनसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं।’
क्यों मां नहीं बनना चाहतीं
जब तमन्ना से पूछा गया कि वो शादी कब कर रही हैं? इस पर एक्ट्रेस ने साफ जवाब न देते हुए कहा कि उन्हें शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस बीच एक्ट्रेस ने एक और बयान से हलचल मचा दी। तमन्ना ने बताया कि उन्हें फ्यूचर में मां नहीं बनना है। उनका कहना है कि उन्हें बच्चे पैदा करने से डर लगता है। तमन्ना ने कहा, ‘मैं ये सब कैसे कर सकती हूं? मैं किसी को बहुत प्यार, देखभाल और उसकी परवरिश नहीं कर सकती। मेरे पेरेंट्स ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं खुद सोचती हूं कि कभी मां बनी तो बच्चे को कैसे संभाल पाऊंगी? इसलिए मुझे बच्चे पैदा करने से डर लगता है।