ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सिनेमा जगत के ‘भारत कुमार’ के निधन पर जहां पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिवंगत एक्टर की पत्नी शशि गोस्वामी को चिट्ठी लिखकर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। अपने पत्र में प्रधानमंत्री ने मनोज कुमार की सिनेमाई विरासत को याद करते हुए उनसे हुई मुलाकातों और बातों का जिक्र किया है। पीएम मोदी ने लिखा है कि वह उन मुलाकातों और बातों को हमेशा याद रखेंगे। इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री कहते हैं, मनोज कुमार के निधन से अत्यंत दुख हुआ। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं परिवार व शुभचिंतकों के साथ हैं। दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों के माध्यम से भारत के गौरव को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। उनकी अनेक फिल्मों ने देशवासियों में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘भारत के महत्वाकांक्षी युवा के रूप में उनके विभिन्न किरदारों ने जहां एक ओर देश की स्वतंत्रता के संघर्ष को जीवंत किया, तो वहीं, राष्ट्र के आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।’