ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एपल ने एक मेगा इवेंट में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है। इसके तहत आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन लॉन्च किए गए हैं। इवेंट में एपल वाच सीरीज 10 और वाच अल्ट्रा 2 को भी पेश किया गया।
सबसे पहले बात आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की करते हैं। इन दोनों फोन के डिजाइन में बदलाव किया गया है। रियर पैनल के कैमरे का डिजाइन बदला गया है। अब रियर पैनल के लेंस ऊपर और नीचे की ओर हैं जो कि पहले एक दूसरे के विपरीत थे।
आईफोन 16 और प्लस के साथ एक्शन बटन दिया गया है जो कि पिछले साल आईफोन 15 प्रो के साथ दिया गया था। इन दोनों रेगुलर मॉडल में आपको ए18 बायोनिक चिपसेट मिलेगा। दोनों फोन को अल्ट्रामरीन, टील, ब्लैक, ग्रीन, पिंक, ब्लू, व्हाइट, पर्पल और येलो कलर में खरीदा जा सकेगा।
आईफोन 16 में 6.1 इंच की और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिस पर सेरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन है और पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। दोनों मॉडल के साथ एपल इंटेलिजेंस एआई फीचर्स मिलेंगे। दोनों फोन में कैमरे के लिए एक अलग से बटन दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप फोटो-वीडियो कैप्चर करने के लिए कर सकते हैं। इस बटन से आप जूम भी कर सकते हैं।
कैमरे की बात करें तो दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। रियर कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल का सपोर्ट है। आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 16 प्लस की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में पहले के मुकाबले मजबूत टाइटेनियम बॉडी मिलेगी जो पहले से हल्की भी है। दोनों प्रो मॉडल को ब्लैक टिटेनियम , व्हाइट टिटेनियम, नेचुरल टिटेनियम और डेजर्ट टिटेनियम कलर में खरीदा जा सकेगा।
आईफोन 16 प्रो के साथ 6.3 इंच की और प्रो मैक्स के साथ 6.9 इंच की सुपर लेटिना एक्सडीआर आलवेज-डिस्प्ले है। प्रो मैक्स सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला एपल का पहला आईफोन है। दोनों फोन के साथ ए18 प्रो चिपसेट मिलेगा जिसे 3एनएम प्रोसेस पर तैयार किया गया है।
आईफोन 16 प्रो मॉडल के कैमरे में बदलाव किया गया है। फोन में तीन लेंस हैं जिनमें दो 48 मेगापिक्सल के हैं। तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 5एक्स टेलीफोटो लेंस भी है।
नए आईफोन से 4के वीडियो 120 एफपीएस पर रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। इसके अलावा प्रो मॉडल के साथ नेक्स्ट जेनरेशन फोटोग्राफिक स्टाइल, स्पेशियल फोटो और वीडियो का सपोर्ट है। इन फोन के साथ भी नया कैमरा कंट्रोल बटन मिलेगा।